मतदान जागरूकता को लिखा निबंध, शत प्रतिशत मतदान का बनेगा संबंध

बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय देवमी में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शामिल कुल 126 छात्र जिसमें गायत्री शर्मा, अर्पिता, अपर्णा, प्रजापति, ममता कुमारी, विजय बहादुर, स्नेहा प्रजापति, गरिमा, जूली कुमारी अव्वल रहे,प्रधानाध्यापक मो इकबाल के मार्गदर्शन में अनुपम विनोद कुमार कमलेश्वर प्रसाद, सुनीता सुनीता चौधरी विनय कुमार शर्मा ने सहयोग प्रदान किया जिला स्वीप कोर सदस्य आशीष श्रीवास्तव राकेश पांडेय, कुलदीप सिंह अंगद प्रसाद पांडेय, दिव्यांश त्रिपाठी सत्या पांडेय, निधि सिंह नेहा यादव ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक संचालन किया सभी छात्रों का मूल्यांकन करते हुए जनपदीय स्वीप टीम सदस्य के द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे सामान्य रूप से अपने अभिभावकों को 25 मई को मतदान करने की अपील अपने निबंध में शामिल किए हैं और उन्हें मतदाता की अर्हता तथा मतदान करने से लोकतंत्र कैसे मजबूत होता है की जानकारी यहां के शिक्षकों द्वारा बखूबी दी गई है सभी छात्रों को दूसरी पारी की असेंबली में अभिभावकों के सम्मुख उत्कृष्ट 10 छात्र आज की प्रतियोगिता मैं लिखी गई कॉपी में निबंध को साझा किया और छात्र शत प्रतिशत मतदान की अपील किये विद्यालय के मो इकबाल ने बताया प्रतिदिन असेंबली में अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है और मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है इसी क्रम में स्वीप कोर सदस्य के साथ विद्यालय स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका तथा सुपरवाइजर छात्रों के साथ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है छात्रों के साथ ग्राम सभा में तख्ती बैनर पोस्टर जागरूकता स्लोगन के साथ रैली निकाल कर मतदाताओं को प्रेरित किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने स्वीप कोर सदस्यों सहित विद्यालय के स्टाफ को उनके द्वारा आज मतदान जागरूकता के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विषय पर लिखा गया विचार निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी, कंपोजिट विद्यालय देवमी, पारा, वेदपुर नचना, बहेरिया, रमवापुर राजा,सल्टौआ, बटेला, पचमोहनी, बड़ोखर, दीक्षापार, कुसम्हा, कन्या पूर्व मा विक्रमजोत, प्रा वि असियापार आदि विद्यालय शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *