सरकारी पोल पर समाजवादी पार्टी का झण्डा फहराने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

बस्ती , जिले में गौर थाना क्षेत्रके एक युवक द्वारा सरकारी पोल पर समाजवादी पार्टी (सपा) का झण्डा फहराने के मामले में पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 144 के उल्लंघन के मामले मेंमंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बताते चले किसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें गौर थाना क्षेत्र केसुमही गांव निवासी अमित यादव द्वारा एक सरकारी पोल पर चढ़कर समाजवादी
पार्टी (सपा) का झण्डा फहराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजनसमाजपार्टी (बसपा) के लोगों को अपशब्द कहा जा रहा था। जांच-पड़ताल के बादधारा 144 का उल्लंघन पाया गया जिसके बाद गौर थाने में तैनात पुलिसउपनिरीक्षक (सबइंसपेक्टर) विनय प्रताप सिंह की तहरीर पर युवक के विरूद्धआईपीसी की धारा 177, 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा मौके से
विद्युत पोल पर लगे सपा का चुनाव चिन्ह वाला झण्डा बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *