बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में बाइक की चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। हर दिन किसी न किसी थानाक्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेरता गांव में घर के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोरो ने उड़ा दी। इस घटना के संबंध में बाइक स्वामी जमौलिया पाण्डेय गांव निवासी हीरालाल यादव ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बाइक चोरी का केस दर्ज कराया है। बाइक चोरी की दूसरी घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के कम्पनीबाग के पास से हुई। रुधौली थानाक्षेत्र के महुआर गांव निवासी रामकेश एक मार्ट के सामने अपनी बाइक को खड़ी कर खरीददारी करने गए थे। जैसे की वह मार्ट से बाहर निकले उनकी बाइक गायब मिली। उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर चोरी को केस दर्ज कराया गया है।