हरिद्वार। उच्च न्यायालय के निर्देशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों एवं रिक्रूट आरक्षियों के द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में गंगा के घाटों एवं लगे हुए क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही भारत को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। पंतद्वीप एवं चमगादड़ टापू के मैदान, गंगा घाटों एवं पार्किंग क्षेत्र में 40 वाहिनी पीएसी के लगभग तीन सौ से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रिक्रूट आरक्षियों द्वारा क्षेत्र को प्लास्टिक एवं कूड़ा मुक्त करने का महति कार्य किया गया। सेनानायक प्रदीप कुमार राय और उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार के सभी पुलिसकर्मियों को अभियान सफल बनाने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान सहायक सेनानायक हीरालाल बिजल्वाण, राजपाल सिंह रावत, ओम प्रकाश, रवेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, विक्रम भण्डारी, धर्मवीर सिंह, विनोद गुसाई आदि शामिल रहे।