प्रतापगढ़ घर में हुए विवाद के चलते नाराज विवाहित ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। विश्वनाथगंज और भुपियामऊ के बीच घाटमपुर गांव के पास प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने एक युवती अचानक कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी लाश ट्रैक पर पड़ी थी। जिससे ट्रेन करीब दो घण्टे तक खड़ी रही। शव को हटाए बिना ट्रेन का चालक चलने को तैयार नहीं था। सूचना पर भुपियामऊ चौकी पुलिस और आरपीएफ के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। शव को ट्रैक से हटाया गया। उसके बाद ट्रेन चली। भुपियामऊ पुलिस के अनुसार युवती का नाम सोनकली पत्नी लाल मणि है। उसका घर राजगढ़ कोतवाली में है। रात में उसके पति और भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर उसने सुबह ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जांच पड़ताल चल रही है।