चित्रकला से शत प्रतिशत मतदान की अपील

बस्ती। लोक सभा निर्वाचन के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी के नेतृत्व में शेड्यूल के अनुसार चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी ने कहा लोकतंत्र में मतदाताओं की जागरूकता का स्थान सर्वोपरि रहता है बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बनाए गए चित्रकला पेंटिंग में क्रिएटिविटी स्पष्ट रूप से झलक रही है और उनकी अपील जरूर बढ़े हुए मतदान के रूप में परिलक्षित होगी कार्यक्रम संचालन तथा क्रियान्वयन में आशीष श्रीवास्तव अंगद पांडेय, राकेश पांडेय कुलदीप सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव चित्रा त्रिपाठी सत्या पांडेय, नेहा, दिव्यांश त्रिपाठी आदि लोगों का संयोजन रहा प्रतिभागी विद्यालयों में प्रमुख रूप से कंपोजिट विद्यालय पचवस, प्रा वि पटखौली राजा, कंपो विद्यालय पचमोहिनी, पू मा विद्यालय पारा, पू मा विद्यालय बहेरिया, पू मा विद्यालय रमवापुरराजा, प्रा वि पचवस, प्रा वि पूरे हिन्दू, पू मा विद्यालय महरीपुर, कंपो परसा जाफर, प्रा वि औड़ जंगल, प्रा वि ओझागंज, प्रा वि असियापार, प्रा वि पचासी, पू मा बड़ोखर, उच्च प्रा वेदपुर नचना, कंपो तुरकौलिया, कंपो देवमी, कंपो विद्यालय दीक्षापार, प्रा वि गोपालपुर आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *