बस्ती अप्रैल आज प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला अधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में इस संसदीय चुनाव में बस्ती जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो सके इसके लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है उसी क्रम आज पुनः मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, । यह रैली तुरकौलिया, रामपुर,छाड़ूपुर ग्रामो का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई, रैली के दौरान बच्चों ने मतदान वृद्धि हेतु संबंधित नारो का जयघोष किया। विद्यालय पर विभाग के निर्देशानुसार स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों लक्ष्मी, आरजू,कुमकुम पासवान को पुरस्कृत भी किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बब्बन पाण्डेय, डॉ0राजेश गौड़,पिंकी भारती, अनीता देवी, सुनीता देवी, मीरा देवी बी0एल0ओ0 संजू देवी आदि सम्मिलित रहे।