मतदान जागरूकता अभियान गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुआ*

अंतर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब के मुख्य

पटल द्वारा 29 अप्रैल को मतदान और भारत संस्कृति से संबंधित विषय रखकर देश को एक संदेश दिया गया की कोई भी मतदान से न चुके।

संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया समय समय पर पटल पर सम सामयिक विषय परआयोजन करती है , पटल प्रभारी प्रियंका भूतड़ा है । मंच संचालन डॉ तारकेश्वर जी ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में किया कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से किया गया अपनी मीठी वाणी से सरस्वती वंदना .. डॉ कमलेश मलिक ने पटल को प्रमुदित कर दिया। सभी साहित्यकारों ने बढ़-चढ़कर भारतीय संस्कृति और मतदान से संबंधित अपने विचारों को प्रस्तुत किया। जिन साहित्यकारो ने अपने भावों से गंगा बहाई उनके कुछ नाम इस तरह

श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ‘सॉंझ जो ‘छतरपुर मध्यप्रदेश , की धरती से है उन्होंने सनातन संस्कृति और मतदान पर सुंदर सी रचना रखी ।

शशि जायसवाल,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने ,

..लोकतंत्र का महापर्व मतदान से कोई न चुके..

महेंद्र भट्ट.. वरिष्ठ साहित्यकार लेखक, व्यंगकार ग्वालियर ने भी बताया।

..लोकतंत्र के हम रखवाले मतदान ज़रूरी है..

 

..अब आ गया चुनाव इसे नोट कीजिए.. तरन्नुम में रचना भुल्लकड़ बनारसी जी ने किया। डाॅ.कमलेश मलिक पूर्व प्राचार्या ,सोनीपत की पावन भूमि से उन्होंने अपने मधुर वाणी से खूबसूरती के साथ पटल पर रचना रखी।

..मन चाहा नेता देश का आधार है।

देश खुशहाल हो और उन्नति शील हो मतदान करें।

श्री पति रस्तोगी जी लखनऊ ने ..चुनावका मौसम आया है .. प्यारा सा गीत प्रस्तुत किया। अविनाश खरे वरिष्ठ रचनाकार ने लाज़वाब रचना पटल पर परोसी। प्रो.शरद नारायण खरे जी ने निराले अंदाज में प्रस्तुति दी ।

..गंगा ,जमुना और सरस्वती नदिया की बहती जहा धारा..

शिवनाथ भैया लब्धिप्राप्त रचनाकार ..मतदान कीजिए मतदान कीजिए …

शानदार पाठ किया।

मंच संचालन कर रहे तारकेश्वर भाई ने सुंदर रचना पटल पर रखी।

..नेता बन जब आओगे सम्मान बहुत पाओगे..

प्रियंका भूतड़ा जो छंद गुरु हैं उन्होंने नारायणी छंद सुनाया।

..सपने हो साकार भारत तेरे सारे

लोक तंत्र का राज सही व्यक्ति को चुन प्यारे..

छोटा और मीठा समृद्ध पटल का भव्य आयोजन में देश के कई राज्य के रचनाकारों ने अपनी बेमिसाल काव्य की प्रस्तुति दी।

श्रेया का धन्यवाद किया।

उन्होंने अपना विचार इस तरह रखा की इस महा उत्सव को दिवाली तरह ही मनाना है।

..लोकतंत्र के महा पर्व को हमें दिवाली करना है.

सही नेता का चुनाव कर हमें होली मनाना है..

अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब अपनी विशेष अंदाज के लिए प्रसिद्ध है।

महत्वपूर्ण विषय मतदान जागरूकता अभियान पर काव्य पाठ का सभी में भूरि भूरि प्रशंसा की प्रियंका के आभार ज्ञापन से काव्य गोष्ठी का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *