पौली अप्रैल धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा (डिहवा) गांव में सोमवार को अज्ञात कारणो से लगी आग से जहाँ पाँच रिहायसी मकान जलकर राख हो गई । वही घर में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार के पचरा(डिहवा) निवासी राजू पुत्र टिनटिन यादव के घर अज्ञात कारणो से आग लग गई शोर सुन ग्रामीण इकट्ठा होकर जब तक आग बुझाने कि कोशिश करते तब तक आग सभाचन्द,दीपचन्द,सुभारत,रामलुटा वन के घरो को अपने चपेट मे ले लिया। आग से घर खाने-पीने के सामान के साथ ३ साईकिल, चारा काटने वाली मशीन,भूसा,२ पम्पसेट सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणो के अथक परिश्रम के बाद आग बुझाने मे सफलता मिली। सूचना के बाद लगभग एक घन्टे बाद फायर विग्रेड की गाडी पहुँच सकी। समाचार लिखे जाने तक कोई राजस्व कर्मि नही पहुँच सका।
Post Views: 109