बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के पटकापुर चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत हो गई।पुलिस ने घटनास्थल के आसपास हाइवे किनारे रहने वाले लोगो ने इसकी जानकारी दी। सायकिल सवार मृतक की पहचान शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से डाली गई। फोटो देख कर परिजनों ने शव की पहचान श्यामलाल उर्फ टीटू अड़तालीस वर्ष निवासी ग्राम सौरी के रूप में किया।जानकारी के अनुसार मृतक श्यामलाल उर्फ टीटू अक्सर सायकिल से अयोध्या मंदिर में दर्शन करने आते जाते थे। शुक्रवार की देर रात अयोध्या से साइकिल से दर्शन कर अपने गांव सौरी लौट रहे थे कि पटखापुर चौराहे के समीप पीछे से आये किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल होकर सड़क पर गिर गए जिससे श्यामलाल की मौत हो गई।