*
बस्ती,महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस्ती में आज समाजशास्त्र विभाग एवं प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की कक्षाओं की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने कहा कि जीवन में प्रगति के लिए अनुशासन महत्वपूर्ण है,महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का महाविद्यालय का निरंतर प्रयास है, भारतीय संस्कृति के परिवेश में शैक्षिक संवर्धन हमारी पहली प्राथमिकता है, जिससे छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके,
कार्यक्रम में।धन्यवाद ज्ञापन प्रख्यात समाज शास्त्री डॉ0 रघुवर पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 वीना सिंह एवं डॉ0 सुधा त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 वीना सिंह रहीं।
कार्यक्रम को डॉ0 सीमा सिंह डॉ0 नूतन यादव, डॉ0 सुधा त्रिपाठी, डॉ0 स्मिता सिंह, डॉ0 सुहासिनी सिंह, डॉ0 रूचि श्रीवास्तव, डॉ0 संतोष यदुवंशी, डॉ कमलेश पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए छात्राओं को आशिर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा प्रियंका मिश्रा,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्री दुर्गेश गुप्ता, श्री अरूणमणि त्रिपाठी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।