पूर्व महंत विजय रामदास को दी गई श्रद्धांजलि, बाल योगी रामदास बने महंत

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम l अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में संत तुलसीदास घाट स्थित सिद्ध पीठ करतालिया बाबा आश्रम में पूर्व महंत विजय रामदास के स्वर्गवासी हो जाने पर तीर्थ धाम के वरिष्ठ संत महंतों व गणमान्य लोगों ने सर्वसम्मत से स्वर्गीय विजय रामदास के चित्र पर फूल माला अर्पित कर विजय रामदास जी के कृपा पात्र शिष्य बाल योगी रामदास को कंठी चद्दर ओढ़कर सिद्ध पीठ करतालिया आश्रम का महंत नियुक्त कर सनातन धर्म के अनुसार मंदिर व्यवस्था संचालित होने पर का दायित्व सौंपा वर्तमान महंत ने आश्रम में आए सभी संतो महंतों को अंग वस्त्र व दक्षिण भेंट कर स्वागत सत्कार किया साथ में भोजन प्रसाद ग्रहण कर लोग कृतार्थ किए सिद्ध पीठ करतालिया आश्रम के महंत रामदास ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया की गुरु जी के बताएं रास्ते पर चलकर सनातन धर्म की रक्षा गौ सेवा संत सेवा बंदर सेवा हुआ अभ्यागत सेवा का प्रमुख उद्देश्य रहेगा साथ ही आश्रम की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने पाएगी उक्त महंती में महंत कमल नयन दास मणी रामदास छावनी के उत्तराधिकारी हनुमानगढ़ी सगरीय पट्टी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत संजय दास महंत जय रामदास महंत परशुराम दास महंत आनंद दास महंत सीताराम त्यागी हेमंत दास महंत जन्मेजय शरण भला भाई अहमदाबाद केशव जी भरत भाई आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *