इटारसी,सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे टाइगर और उनके शावक सैलानियों में रोमांच और उत्साह बढ़ा रहे हैं। मछली बाघ्ज्ञ्क्रि और उसके तीन शावकों के साथ चूरना में विचरण करते हुए सैलानियों ने देखा, पहले पानी में उछल कूद करते हुए नजर आए, इसके बाद रास्ते पर जीप के सामने आ गए। मामले से करीब आ रही बाघिन और शावकों को देख चालक को जिप्सी पीछे करना पड़ा। मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली और उसने दोनों शावकों ने एक बार फिर सैलानियों का दिल जीत लिया। चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को मछली बाघिन और उसके तीन शावक पहले पानी में मस्त उछल कूद करते हुए दिखी। इसके बाद बाघिन मछली तीनों शवाकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गई। धीरे-धीरे टहलते हुए बाघिन व दोनों शावक जिप्सी की ओर बढ़े। जिसे देखकर एक पल के लिए पर्यटकों के पसीने छूट गए। फिर शांत रहकर पर्यटक टाइगर फैमिली को देखने लगे। जिप्सी के करीब आता देख ड्रायवर ने धीरे-धीरे गाड़ी को रिवर्स कर दूर ले गया। कुछ देर बाद बीच में बाघिन और शावक ठहर गए। फिर रास्ते में दूसरी की ओर चले गए। इस पूरे रोमांचित करने वाले टाइगर रिजर्व के रॉयल अंदाज को भोपाल से आए पर्यटक प्रकाश शाक्य, पंकज गुप्ता ने रविवार को कैमरे में कैद किया। जिसे एसटीआर प्रबंधन ने शेयर किया।