आम आदमी पार्टी ने दिया इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन

बस्ती। मंगलवार को बड़े बन के निकट स्थित एक रेस्टोरेन्ट में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने बस्ती लोकसभा 61 से इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को पार्टी के समर्थन की घोषणा किया।
पत्रकारोें से बातचीत में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला बताते हुये कहा कि  पिछले 10 वर्षो में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है और 400 का सिलेन्डर 1200 का हो गया, आटा, दाल,  दूध, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर आप कार्यकर्ता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झोंक देेंगे।
एक रेस्टोरेन्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव कुलदीप जायसवाल, मिथलेश भारती, चन्द्रभान कन्नौजिया, फिरदौस अहमद, राम सजन सूर्यबंशी , प्रेमचन्द्र चौधरी, उमेश कुमार शर्मा, वीरेन्द्र यादव, अब्दुल कयूम, शैलेश यादव के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *