

अमुराग लक्ष्य, 16 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
،अंधियारों में दीप जलाने आया अनुराग लक्ष्य
सहरा सहरा फूल खिलाने आया अनुराग लक्ष्य
साहित्य, अदब और राजनीति की ख़बरों से परिपूर्ण
दुनिया को नई राह दिखाने आया अनुराग लक्ष्य ,
तारीख शाहिद है इतिहास साक्षी है कि जब जब किसी की सच्चाई , ईमानदारी, साहस और पराक्रम रंग लाती है तो वो इस दुनिया में मानिंद ए आफताब बन जाता है। मुझे यह बात कहते हुए फख्र महसूस हो रहा है कि मासिक पत्रिका अनुराग लक्ष्य के साथ भी यही हुआ, जो आज आर्थिक नगरी मुंबई में अपने आपको स्थापित करके समाज को एक आईने की शक्ल में लोगों से रूबरू हो रही है। इसका ताज़ा उदाहरण कल की शाम बाबा भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम में अनुराग लक्ष्य पत्रिका का विमोचन समारोह मुंबई की मायनाज हस्तियों के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न होना, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
इस कामेयाबी के अवसर पर जब मुंबई संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने पाठकों से उनकी राय जाननी चाही तो बहुत ही खूबसूरत और सुखद परिणाम देखने को मिले, प्रस्तुत हैं मुंबई के कुछ बुध जीवियों के विचार,
नेहा सैय्यद,,,, मीडिया पब्लिसिटी की रिपोर्टर नेहा सैय्यद ने कार्यक्रम की उपादेयता पर परकाश डालते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके इस कार्यक्रम की हिस्सा बनी, और अनुराग लक्ष्य की सफलता को भी अपनी आंखों से देखा। पत्रिका निसंदेह अपनी पूरी ताकत और शिद्दत को समेटे मुंबई वासियों के दिलों में जगह बना रही है। जो एक दिन निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी, ऐसा मेरा विश्वास है।
इसी क्रम में भाजपा धरावी विधान सभा के सचिव और संघर्ष सामाजिक संस्था के सचिव संजीव हिंदुजा ने अपनी अनंत शुभकामनाओं के साथ अनुराग लक्ष्य मासिक पत्रिका का अपने आपको बड़ा फैंस बताते हुए पत्रिका के संपादक के साथ मुम्बई संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की कबलियत और छमता की भूरि भूरि परशंशा की। साथ ही पत्रिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में चिकित्सा के छेत्र में अपना खास मुकाम रखने वाले डॉक्टर फारूकी ने अपने जज़्बाती अंदाज़ में अनुराग लक्ष्य पत्रिका को आजवके परिवेश में एक उत्कीरिष्ट पत्रिका का स्थान दिया। इसके साथ ही पत्रिका के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुराग लक्ष्य की सीमाएं अनंत हैं। जो अपनी योग्यता और सोवस्थ लेखनी के ज़रिए आवाम के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है। मेरी दुआएं, आपके साथ हैं, आप और कामयाब हों।
इनके अतिरिक्त शारदा परसाद, डॉक्टर अमित श्रीवस्ताव , डॉक्टर खुर्शीद, सहित यहिया अफरीदी, जसवंत मिश्रा ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया में अनुराग लक्ष्य पत्रिका को एक उत्कीरिष्ट पत्रिका बताया।