जनपद बस्ती।थाना पैकोलिया, एसओजी टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए कब्जे से लूटा गया 182050 रुपया बरामद किया गया है।थाना पैकोलिया, एसओजी टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण जयप्रकाश पुत्र सुभाष निवासी बुधईपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, अमित चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी बढ़या थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, . अरुण वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया बस्ती उमेश कुमार पुत्र मनकू गौतम निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया बस्ती संदीप चौधरी पुत्र रामसहाय निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को परसा तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए लूट का 182050 रुपया व घटना मे प्रयुक्त 05 अदद मोबाइल व 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। शेष वांछित अभियुक्त गुलाब चन्द्र चौधरी पुत्र हरीनाथ निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती की तलाश की जा रही है।
इस सम्बन्ध मे थाना पैकोलिया पर वादी रमेश सिंह पुत्र इऩ्द्रसेन सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना गौर जिला बस्ती के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 394 आईपीसी बनाम दो मोटरसाइकिल पर 04 लड़के एक मोटर साइकिल नम्बर UP 51BE0226 नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
*