अनुराग लक्ष्य, 13 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
हर्ष का विषय है कि अनुराग लक्ष्य पत्रिका निरंतर अपनी सफलता के झंडे देश के कोने कोने में लहराते हुए अब आर्थिक नगरी मुंबई में भी विगत दो वर्षों से पढ़ी और सराही जा रही है। इसी सफलता को जन जन तक पहुंचाने के लिए मुम्बई संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी के संयोजन में बाबा भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती के शुभ अवसर पर कल 14 अप्रैल दिन के दो बजे सायन जैन सोसाइटी के महिला संघ सभागार में अनुराग लक्ष्य पत्रिका का विमोचन समारोह के साथ ईद मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि निर्माता निर्देशक संजय वत्सल होंगे और विशिष्ट अतिथि अभिनेत्री शमीम शेख, एवम अभिनेत्री कीर्ति सिंह होंगी।
कार्यकरम की अध्यक्षता हिंदुस्तानी सियासत की बावकार शख्सियत रिपब्लिकन पार्टी आठवले ग्रुप के जनाब वकार अहमद खान साहब करेंगे। यह कार्यक्रम मानव कल्लेयाड संघर्ष मंच फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है जिसके संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम खान साहब ने कार्यक्रम की सफलता की पुरजोर अपील की है।