मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ के साथ ईद की नमाज सकुशल संपन्न।

 

गोसाईगंज के कदीमी ईदगाह पर दो पालियों में नमाज अदा की गई। पहली पाली की नमाज़ मुफ्ती अख्तर-ए-आज़म ने तथा दूसरी पाली की नमाज मौलाना शमसुद्दीन ने अदा कराई । आसपास के गांव समदा, पकरेला, जमुनीपुर, टंडौली,बाला पैकौली मोहम्मदपुर ,सहित आसपास के गांव के लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद मांगी गई दुआ में मुल्क की तरक्की वह अमन चैन की दुआ की गई इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश किया ईदगाह पर जहां एक तरफ उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोसाईगंज इंद्रभान तथा प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज अपने पूरे दलबल के साथ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद वैस अंसारी, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल, विकास पटेल,हनुमान सोनी ,राजकुमार वर्मा ,इश्तियाक अंसारी, फिरदौस अंसारी तनवीर अरशद राजू ,मसरूर अनवर,कांग्रेस नेता अहमद कुरेशी ,मनोज कुमार सीजर, शकील रहमानी, सभासद ध्रुव कुमार भोजवाल,करुणाकर वर्मा सहित काफी संख्या में राजनीतिक दल के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *