,
अनुराग लक्ष्य, 11अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
कहते हैं इंसान का जुनून, अगर सच्चा है तो उसे इस दुनिया में उसकी कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता है। और यही हुआ मासिक पत्रिका अनुराग लक्ष्य और उसके संपादक श्री विनोद कुमार उपाध्याय के साथ। कौन जानता था कि बस्ती जैसे छोटे से शहर से निकलने वाली पत्रिका अनुराग लक्ष्य आज देश के कोने कोने में पढ़ी जाएगी। इसका सारा श्रय इस पत्रिका के संपादक विनोद कुमार उपाध्याय को जाता है। मैं तो इसका सिर्फ अदना सा सिपाही हूं।
खुशी की बात है कि अनुराग लक्ष्य ने मुंबई में अपने दो वर्ष के सफर में जो कामयाबी दर्ज की है, उसी सफलता को देखते हुए मानव कल्लेयाड संघर्ष मंच के ततवाधान 14 अप्रैल को सायन के आजाद महिला संघ सभगार में बाबा भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती के शुभ अवसर पर ईद मिलन समारोह और सम्मान समारोह के साथ अनुराग लक्ष्य मासिक पत्रिका का विमोचन समारोह भी आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि निर्माता निर्देशक श्री संजय वत्सल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, रिपब्लिकन पार्टी आठवले ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट जनाब वकार अहमद खान साहब करेंगे और इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, अभिनेत्री, सिंगर शमीम साहिबा होंगी।
आयोजक मानव कल्लेयाड संघर्ष मंच फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक नईम खान ने सभी आगंतुकों से कार्यकर्म को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है।