बदमाशों ने युवक को रास्ते में रोककर मारापीटा और काटा गुप्तांग, हालत गंभीर

सुल्तानपु(आरएनएस)र। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात बेखौफ बदमाशों ने युवक को अमानवीय ढंग से जमकर पीटा। चाकू से युवक पर किया प्रहार जिससे गुप्तांग फट गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल घटना बीती रात लंभुआ तहसील अंतर्गत शाहगढ़ जमखुरी गांव की है। जहां रास्ते में आ रहे युवक पर दो बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन बदमाशों ने युवक को अमानवीय ढंग से जमकर पीटा व चाकू से उस पर प्रहार किया। चाकू से प्रहार करने पर युवक का गुप्तांग फट गया। आनन-फानन में परिजन युवक को गंभीर रूप से घायल देख सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां युवक का सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है। घायल युवक आदर्श कुमार जमकुरी गांव का निवासी है। आदर्श कुमार ने बताया कि बीती रात गांव के दो युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। वह उसे बहुत दिनों से परेशान करते चले आ रहे हैं। उन्हीं लोगों ने बीती रात मुझे जमकर मारा पीटा। मुझ पर चाकू से प्रहार किया, मेरे पेट पर चाकू मारना चाहते थे लेकिन चाकू मेरे गुप्तांग में लगा जिससे मेरा गुप्तांग फट गया। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि मारपीट में गुप्तांग पर चोट लगी है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *