दुबौलिया। स्कूल के बाद, खेत खलिहान तक पहुँच रहे हैं गुरु जी, जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं आजकल बच्चों का स्कूलों में शतप्रतिशत नामांकन और ठहराव के लिए स्कूल समय के बाद गुरु जी लोग बच्चों की खोज खबर लेने के उद्देश्य से खेतों और खलिहान तक पहुँच रहे हैं और अभिभावकों को भी जागरूक कर रहे हैं जिससे वह बच्चों को कृषि कार्य में सहयोग के लिए स्कूल जाने के बजाय खेतों की तरफ न लेकर जायें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में
इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद के पर्यवेक्षण में दुबौलिया ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह की अगुवाई में ग्राम चकोही, तुर्कीपुर नांदेकुआ, लँगड़ी, भीमलजोत, लँगड़ी, रमवापुर राजा आदि गांव और पुरवे के खेतों तक जाकर नियमित संपर्क किया जा रहा है, आभा सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आदि की सहभागिता रही।