इग्नाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन संस्था जोकि जल्द ही भारत के 75 प्रधानाध्यापकों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा सर्वोच्च सम्मान २०२३ सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम ०२ जुलाई २०२३ अपराह्न ०१ बजे महाराष्ट्र के मुंबई मे होगा।
कार्यक्रम हम संस्था के बारे में हमें IDYM संस्था के स्थापक रवि शंकर जी जोकि पटना के निवासी हैं के माध्यम से जो जानकारी मिली उस पर विस्तृत जानकारी देते हुए हम बताना चाहेंगे कि इगनाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है। दिन प्रतिदिन कुछ नया कार्य देशभर में कर रही, ये इसरो की रजिस्टर स्पेस ट्यूटर भी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से यह संस्था दिन-प्रतिदिन नए-नए कार्य करने में लगी है। आजादी के अमृत काल के 75वें वर्ष से प्रेरित होकर अपने इस कार्यक्रम में उन्होंने भारत के महान प्रधानाचार्य में से नारी शक्ति को सम्मानित करने के लिए 75 महिलाओं प्रधानाध्यापक को चुना है।
यह कार्यक्रम मुंबई में ०२ जुलाई को अपराह्न 1:00 बजे होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें भारत के सभी राज्यों के कि मौजूद रहेंगे।
इगनाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन संस्था की बात करें तो ये 195 देशों मैं काम करती है 70 देशों में स्पेस प्रोग्राम भी करवा चुकी है। अब तक ये संस्था 1,50000 से ज्यादा बच्चों को ट्रेनिंग दे चुकी है, इन्होंने अपने कार्य को आगे बढ़ाते हुए 10,000 से अधिक लोगों को अवार्ड भी अब तक दिए हैं एवं 70000 से अधिक लोगों को सर्टिफिकेट कोर्स करा चुकी है। जी ऐसी संस्था है जो दिन प्रतिदिन अपने कार्य को शीर्ष पर पहुंचाने में लगी हुई है यह संस्था प्रधानमंत्री जी के सपनों को उड़ान भरने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।