अंबेडकर नगर 14 जून 2023। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के कर कमलों से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत/सम्मानित कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर के चयनित मेधावी छात्रों (हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट ) को संकेतांतिक चेक,टेबलेट ,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित कर शुभारंभ किया गया।लखनऊ के लोक भवन में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉपर विद्यार्थियों तथा उनके माता पिता/अभिभावक को शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार अभ्युदय कोचिंग से 23 बच्चे आईएएस में 98 बच्चे पीसीएस में चुने गए।जिसका लाइव प्रसारण मेधावी छात्रों का आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया।जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डे,जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके द्वारा राज्य स्तर के चयनित जनपद अंबेडकरनगर से कुल 11 मेधावी छात्रों (हाई स्कूल के 06 छात्रों एवं इंटरमीडिएट के 5 छात्रों) को ₹ एक लाख का संकेतांतिक चेक,टेबलेट ,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। रू. एक लाख संबंधित मेधावी छात्र के बैंक खाते में कोषागार के माध्यम से हस्तांतरित की गई। हाई स्कूल के 02 मेधावी छात्र /छात्राओं व इंटरमीडिएट के 4 मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपए का संकेतांकित चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल से सम्मानित किया गया। दैनिक अमर उजाला समाचार पत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं किताबें वितरित की गई।अंत में माननीय एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र /छात्राओं तथा उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी गई। तथा भविष्य में आगे बढ़ने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं के विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक गण, छात्र छात्राओं के माता-पिता/ अभिभावक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।