——-
परिश्रम से
मंजिल मिल जाती
राह आसान
परिश्रम का
नहीं विकल्प कोई
मिलती जीत
मंज़िल पाता
जब भी इन्सान है
मिले खुशियां
संदेश यही
सफल हो जीवन
परिश्रम से
करना श्रम
मिलता है खज़ाना
ना घबराना
जो करे श्रम
जीत मिली उसको
कभी न हारा
डॉ अनुराधा प्रियदर्शिनी
मथुरा उत्तर प्रदेश