अनुराग लक्ष्य, 6 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
सेयासत के परिंदो की अदाकारी का क्या कहना, जो करते हैं सर ए बाजार मक्कारी का क्या कहना। जी हां साहब, यह सियासत है, और वो भी हिंदुस्तानी सियासत।
ज्यों ज्यों लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव नजदीक आ रहा है, त्यों त्यों बहुत अजीब और चौकाने वाली बातें भी सामने आ रही हैं, ऐसी ही एक सनसनी खेज बात सामने आई है।
एक परचार अभियान के दौरान एक महिला प्रत्याशी जो चंद्रपुर की महिला उम्मीदवार हैं। अखिल भारतीय मानवता पार्टी की महिला परत्याशी वनिता राउत अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कहती नजर आ रही हैं कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो हर गांव में बियर बार खुलवाएंगी और गरीबों को राशन सिस्टम के तहत मुफ्त इंपोटेड विह्स्की और बियर उपलब्ध कराएंगी ।
पत्रकारों से बात करते हुए वनिता राउत ने कहा कि अगर मैं इस लोकसभा में चुनाव जीतती हूं तो हर गांव में एक बियर बार खोलूंगी और सांसद निधि से विदेशी शराब और बियर उपलब्ध करूंगी। अब देखना यह है कि यहां का मतदाता ऐसे प्रत्याशी का यह नायाब तोहफा स्वीकार कर ते हैं या अपने गांव को शराब मुक्त रखते हैं। जिससे उनकी आने वाली नस्लें मदिरा से दूर रहकर अपने जीवन को सुरक्षित महसूस करें।