जौनपुर(आरएनएस)। जिले के मुंगराबादशाहपुर में एक युवक को गुरुवार को एक युवती को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। युवती ने बाइक सवार युवक से पहले लिफ्ट मांगी, फिर उसे झांसा देकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गोसाईं का पूरा गांव निवासी अखिलेश गिरी अपने घर से मछली शहर की तरफ बाइक से जा रहे थे। वह रायबरेली-जौनपुर नेशनल हाईवे गोविंदासपुर के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें ओवरब्रिज के नीचे एक युवती खड़ी दिखी। युवती ने अखिलेश को आता देख हाथ दिया।अखिलेश के रुकने पर उसने सतहरिया तक जाने की लिफ्ट मांगी। अखिलेश ने उसे बैठा लिया और सतहरिया की ओर चल दिए। सतहरिया पहुंच कर अखिलेश ने गाड़ी रोकी और पान खाने लगे। चाभी बाइक में लगी हुई छोड़ दी। युवती ने बाइक में चाभी लगा देखा और चंद सेकंड में गाड़ी स्टार्ट कर तीव्र गति से मछली शहर की तरफ फरार हो गई।घटना से अखिलेश गिरी हतप्रभ हो गया और चिल्लाने लगा। मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन कोई कुछ न कर सका। अखिलेश ने नजदीक स्थित सतहरिया पुलिस चैकी में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने मुंगराबादशाहपुर थाने में शिकायत की।