बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना हो रही है अत्यंत कारगर-हरिओम पांडे

 

अंबेडकर नगर –  विकास भवन में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत आर्ट गैलरी का उद्घाटन डा० हरिओम पाण्डेय  सदस्य विधान परिषद द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत, जिला अध्यक्ष भाजपा अम्बेडकरनगर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में किया गया। साथ ही साथ आर्ट गैलरी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। इसके उपरांत विकास भवन सभागार में कन्या जन्म उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएल सी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम केक काटकर मनाया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत  हाईस्कूल चयनित 10 टॉपर बालिकाओं को ₹5000/= इण्टरमीडिएट चयनित 10 मेघावी छात्राओं को ₹5000 तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिका हिमानी मिश्रा को ₹20000 की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित कर डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एचडीएफसी बैंक द्वारा मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त 05 बालिकाओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया तथा बेबी किट भी दिया गया। 
 एमएलसी ने बालिकाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिलाओं बालिकाओं के उत्थान के लिए बहुत ही उपयोगी है। जनपद की अधिक से अधिक बच्चियों को योजना से लाभान्वित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *