बस्ती 31 मार्च उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है सीबीआई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर साइबर अपराधियों ने मुंडेरवा क्षेत्र के कुरियार निवासी राम रक्षा से 1.37 लख रुपए की ठगी कर ली है ,अपराधियों ने व्हाट्सएप कॉल करके बताया कि दिल्ली में दुष्कर्म करने के मामले में आपका बेटा पकड़ा गया है उसे छुड़ाने के नाम पर रुपया मंगवा लिया।
राम रक्षाके अनुसार 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे उनके पास कॉल आई बात करने वाले ने सीबीआई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया कहा कि आपके बेटे ने चार दोस्तों के साथ दुष्कर्म किया है उसका मोबाइल फोन थाने में जमा है यदि बेटे को छुड़ाना चाहते हो तो छोटे साहब और बड़े साहब को एक-एक लाख ₹100000 दे दो किसी को मारने की आवाज़ भी फोन पर सुनाई दे रही थी डर बस उसने नीतीश नाम के फोन पर यूजर पर 52000 और राजू अंसारी नाम पर 85000 भेज दिए बाद में लड़के से बात हुई तो मामला फर्जी निकला पुलिस ने मामले को दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है