संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
न्यायिक अधिकारियों ने किया दर्शन पूजन।
प्रतापगढ़
जनपद के शिवगढ़ ब्लाक क्षेत्र के लच्छीपुर पाण्डेय का पुरवा में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शिवालय मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्री रामचरित अखंड मानस पाठ एवं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। रानीगंज तहसील क्षेत्र के पांडेय का पुरवा गांव में बाबा भोलेनाथ के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्री रामचरितमानस पाठ आयोजित कर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान जिले के न्यायिक अधिकारियों नीरज बरनवाल, विश्व दीपक तिवारी,सीजेएम प्रदीप शुक्ला, सहित ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। कार्यक्रम के आयोजक वाराणसी एडीजे राकेश पांडेय व उनकी पत्नी प्रतिभा पांडेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। इस दौरान कार्यकर्ता आशीष कुमार पांडेय अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, रोहित पांडेय, राहुल पांडेय अंकित पांडेय, शिवम पांडेय,आयुष पांडेय, हर्ष पांडेय,आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर भजन सम्राट मिश्रा बंधु द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मिश्र बन्धु के लोक प्रिय भजन कलाकार विघानिवास मिश्र ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए समा बांध दी। इसी क्रम में सभी भक्तगण भक्ति रस वर्षा में गोता लगाकर धन्य हो उठे।