बस्ती 30 मार्च आज प्रा0वि0 तुरकौलिया में नामांकित 101 बच्चों को वार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्र वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बब्बन पाण्डेय द्वारा हर कक्षा के टॉप 3बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया तथा सभी बच्चों को मिष्ठान खिला कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कक्षा 5 उत्तीर्ण सभी बच्चों से आग्रह किया कि आप सभी कम से कम अपने प्रतिस्थानी के रूप में विद्यालय में एक -एक बच्चों का नामांकन अवश्य कराएं।
अभिभावकों व बच्चों से अपील करते हुए विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ0 राजेश गौड़ ने कहा कि – अब सरकारी विद्यालय का शैक्षणिक व भौतिक परिवेश प्राइवेट विद्यालय से काफी आकर्षक है और सरकारी विद्यालय में पूर्णतः निः शुल्क शिक्षा और निः शुल्क संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, इसलिये आप सभी से निवेदन है कि -1 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे 2024-25 शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक नामांकन कराएं।
प्रगति पत्र वितरण कार्यक्रम में एस0एम0सी0 अध्यक्ष अनीता देवी सहित समिति के सभी सदस्य व बच्चों के अधिकतम अभिभावक सम्मिलित रहे।