रवि प्रकाश पाण्डेय
थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-112/2023 धारा-379,411,413,414,419,420,467,468,471 आईपीसी से संबंधित 03 नफर वाहन चोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं सिद्धार्थ , अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज/इटवा जयराम के कुशल पर्यवेक्षण में सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 112/2023 धारा 379 आईपीसी से संबंधित वांछित 03 नफर वाहन चोर ( अभियुक्तगण) को लुबरेडीह तिराहा डोमसरा मोड़ से समय करीब प्रातः 04.10 बजे तथा अभियुक्तगणों के निशादेही पर चोरी की 08 अदद मोटर साइकिल व 05 अदद मोटर साइकिल इंजन व अन्य पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से कड़ाई से पुछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग मोटरसाइकिलों को थाना त्रिलोकपुर व अन्य भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी किये है । हम लोग चोरी करने के बाद नंबर प्लेट ब चेचिंस नं0 आदि खुरचकर/मिटाकर कुछ दिन तक चलाते है बाद में चोरी किये गाड़ियों को हनुमान कुमार पुत्र रामकुमार उर्फ कुमारे ग्राम रमवापुर जगतराम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर व सूरज पुत्र पुल्लू उर्फ गुरू प्रसाद गुप्ता साकिन भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर, पुल्लू उर्फ गुरू प्रसाद पुत्र स्व0 रामसमुझ गुप्ता साकिन भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के कबाड़ की दुकान पर बेचकर धन अर्जित कर लेते है और प्राप्त धनराशि से अपना व अपने परिवार का खर्च चलाकर जीवन यापन करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में
01. किशन तिवारी पुत्र सुधाकर तिवारी निवासी रमवापुर जगतराम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र- 20 वर्ष
02. गगन चौरसिया पुत्र राम अजोरे निवासी रमवापुर जगतराम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 21 वर्ष
03. हनुमान कुमार पुत्र रामकुमार उर्फ कुमारे निवासी रमवापुर जगतराम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 23 वर्ष शामिल है।
फरार अभियुक्तगण का विवरण
01.सूरज पुत्र पुल्लू उर्फ गुरू प्रसाद गुप्ता साकिन भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
02. पुल्लू उर्फ गुरू प्रसाद पुत्र स्व0 रामसमुझ गुप्ता साकिन भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर की तलाश जारी है।
बरामदगी का विवरण आठ अदद मोटर साइकिल जिसमे
01.चेचिस न0 – ME4JC365K98085180 इंजन न0- J036E-0174814 होण्डा साईन काले रंग की
02. चेचिस न 0 – MBLHA10EJ9HA शेष स्पष्ट नहीं है तथा इंजन NO – HA10EA9HA10689
हीरो होण्डा स्प्लेंडर काला कलर
03- चेचिस NO – MBLHAC040M9F57757 हीरो HF 100 लाल काला रंग की
04. बजाज प्लेटिना काले रंग की जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं व चेचिस न0व इंजन न0मिटा हुआ
05. रजिस्ट्रेशन नंबर MH48B8226 चेचिस न0 MD2DHZZUCG48671 बजाज पल्सर 150 CC लाल रंग की
06.UP53Z3588 हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस काले रंग की
07. चेचिस न0 DFFBHB59911 इंजन NO मिटा हुआ बजाज कावासाकी बॉक्सर काले लाल रंग की
08. चेचिस NO MBLHAW098KHB45957 हीरो स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बरामद की गई है।
*05 वाहनों के इंजन व अन्य पार्ट्स का विवरण-*
***********************
01.हीरो स्प्लेंडर लाल रंग की
रजिस्ट्रेशन No UP43F3545 चेचिस NO 04E16C43454 इंजन NO मिटा हुआ
02. हीरो होण्डा CD DOWN लाल रंग की रजिस्ट्रेशन नंबर व चेचिस नंबर अंकित नहीं इंजन No HA11ECB9G25433
03.पैशन PRO काले रंग की इंजन NO HA10ENCHM67203 रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर अंकित नहीं।
04. डिस्कवर बजाज 125CC काले रंग की इंजन NO JZUBUH48891 रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर अंकित नहीं,है।
5- TVS का इंजन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर , चेचिस नंबर व इंजन नंबर मिटा हुआ प्राप्त किया गया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पप्पू कुमार गुप्ता,उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी,उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, मु0आ0 कुंज बिहारी तिवारी,आरक्षी अनुराग तिवारी,आरक्षी अरविन्द कुमार,आरक्षी अभिषेक सिंह,आरक्षी अजय यादव,आरक्षी प्रशान्त गुप्ता थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे।