समाजवादी पार्टी ने डा राम मनोहर लोहिया की जयंती पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर जिला/महानगर कमेटी द्वारा मनायी गयी।।

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। आज डा राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर जिला/महानगर कमेटी द्वारा सुबह चौक में लोहिया मण्डप पर लोहिया जी कि मूर्ति पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने ज़िला/महानगर व फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षकसभा के ज़िला महासचिव डा घनश्याम यादव के सयोजन में डा राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद , जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वह चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्र भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है, उनमें डॉ. राममनोहर लोहिया प्रमुख थे। भारत के स्वतंत्रता युद्ध के आखिरी दौर में उनकी भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रही है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव, डा शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, महासचिव डा घनश्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान, अरौनी पासवान, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, रियाज अहमद टेनी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफरी एडवोकेट,बाबूराम गौड़, मो असलम ,सूर्यभान यादव, अभय दिवेदी, वीरेंद्र गौतम,नागेश्वर कोरी, इश्तियाक खान, महानगर अध्यक्ष अनूसूचित सिकंदर चौधरी, जितेंद्र यादव, अवनीश प्रताप सिंह, विमल यादव , राजेश कोरी,इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *