गैरइरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

 

रुधौली बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराद एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार मय पुलिस बल के साथ देर रात्रि में थाना क्षेत्र के महुआर चौराहे के पास लगभग 8:15 बजे मुखबिर की सूचना पर गैर इरादतन हत्या के वंचित इकरार पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा है। आपको बताते चलें वर्ष 2023 में अभियुक्त इकरार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,504 व वर्ष 2024 में आईपीसी की धारा 307,147, 504, 506, आर्म एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत था।
अभी कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के कथकपुरवा चौराहे पर एक होटल पर खाना खाने के दौरान अभियुक्त इकरार कट्टा लहराते हुए लोगों के अंदर दहशत फैलाने का काम किया था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने रुधौली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की सूचना के बाद अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार की सक्रियता से दो टीम लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल, दो अदद मैगजीन,पांच अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार,उपनिरीक्षक गौकरन पाण्डेय,उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार दुबे हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल अंकित राय राजेश मौर्या अमित सिंह आतिश गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *