सोहावल- अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा मोहम्मदपुर के मजरे भवानी का पुरवा निवासी बी एस सी एजी की छात्रा रुचि यादव 19 वर्ष का शव रेलवे ट्रैक के समीप एक तालाब से बरामद हुआ। बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे घर से साइकिल मोबाइल लेकर अपने खेत की ओर गयी।जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी। तब किशोरी के बाबा ने आशंका व्यक्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
पीड़िता के घर में मौजूद बुआ उर्मिला उम्र लगभग चचेरी दादी राप्ती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किशोरी अपने घर की अकेली संतान है। पड़ोसी समजातीय परिवार से जुड़े कुछ युवक रंजिश बस परिवार व किशोरी को जान माल को लेकर पूर्व में धमकी देते रहे हैं। इनकी नियति परिवार को लेकर काफी समय से खराब है, लेकिन किसी ने घटना को लेकर देखा नहीं है।इसलिए नाम नहीं लिया जा सकता। बिटिया एक मात्र अपने तीन सगे भाई वाले पिता संतोष यादव की इकलौती संतान है। घटना स्थल के पास से ही किशोरी की साइकिल और जेब से मोबाइल व चप्पल बरामद हुई है। उप – निरीक्षक आलोक कुमार यादव ने बताया कि मामले में बुधवार की देर शाम ही किशोरी के बाबा हरिश्चंद्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 366 आई पी सी में मुकदमा दर्जकर लिया गया था।छानबीन चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट से ही मामले की विवेचना आगे बढ़ेगी पुलिस हर पहलू पर छानबीन में जुटी है।