बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज एवं कप्तानगंज थानाक्षेत्र में हुए दो स्थानों से दो छात्राओं के अगवा कर लिए जाने की घटना सामने आई है। कप्तानगंज क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई छात्रा की शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने छात्रा उम्र सोलह वर्ष की मां की तहरीर पर हर्रैया थानाक्षेत्र के अतरोड़ा गांव निवासी शुभम मौर्या के खिलाफ अपहरण व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। दूसरी घटना लालगंज क्षेत्र में सामने आई है। यहां पर एक इंटर कालेज में पढ़ने के लिए गई 16 वर्षीया छात्रा घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अगवा करने का केस दर्ज कर मामले कीजांच गंभीरता के साथ शुरू कर द है।