देवमुरारी बापू की कथा का अमृत पान करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य देव मुरारी बापू की कथा का अमृतपान से पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हुवे मुरीद आचार्य देव मुरारी बापू का आशीर्वाद लेने पहुंचे कथा के मंच पर लखनऊ रामलीला मैदान में हो रही है श्री राम कथा में कथा वाचक आचार्य देवमुरारी बापू ने भगवान शिव और पार्वती के प्रसंग द्वारा श्री राम कथा को शुरू किया शिवजी पार्वती जी को राम कथा सुना रहे हैं यह पहला ऐसा दांपत्य जीवन है जहां पर कमकथा नहीं राम कथा हो रही है आज दुनिया काम के वासी भूत है लेकिन भगवान शिव यह संकेत देना चाहते हैं कि व्यक्ति को यदि अपने जीवन में खुश रहना घर गृहस्ती में सुख समृद्धि लाना है तो कमकथा को महत्व दें इससे ज्यादा श्री राम और राम के चरित्र को महत्व दे तो जीवन सुखी और आनंदित हो जाएगा भगवान शंकर के यहां परिवार में अलग-अलग विचारधारा के सदस्य होने के बाद भी भगवान शंकर का पूरा परिवार सुखी और आनंद में जीवन बिताता है श्री राम वहीं पर प्रकट होते हैं जो व्यक्ति अपने जीवन में संयम के साथ जीवन का निर्वाह करता है इसलिए महाराज दशरथ जी की यहां श्री राम जी का अवतार हुआ राम जन्म कथा के उपरांत भगवान श्री सीताराम जी के विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा भगवान का जन्म श्री दशरथ जी और कौशल्या जी को आनंद देने के लिए हुआ था लेकिन जन्म लेने के बाद उन्होंने कई परोपकार के कार्य किया जैसे विश्वामित्र जी का यज्ञ जो बिहार के बक्सर प्रांत में था उसको सफल किया अहिल्या का उद्धार किया जनकपुर में पहुंचकर सीता जी से नाता जोड़ा सीता जी यानी भक्ति को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अभियान समाप्त करना पड़ता है अभियान था महाराज जनक जी के यहां रखा हुआ भगवान शिव का धनुष जिसको भगवान श्री राम ने तोडा तब भगवान को सीता प्राप्त हुई भक्ति प्राप्ति में अभिमान सबसे बड़ा बाधक है इसलिए भगवान श्री राम ने सीता जी से नाता जोड़ने से पहले अभिमान को समाप्त किया यह भगवान श्री राम का स्वभाव है जिस व्यक्ति के जीवन में अभिमान नहीं होता वह सुगमता से सारे पदार्थों को प्राप्त कर लेता है विवाह की कथा में सीता जी और राम जी एक दूसरे के गले में वरमाला डालते हैं और सभी सखियों ने मांगलिक गीत गाए तत पश्चात सीताराम जी की आरती उतारी गई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और भगवान की मांगलिक आरती उतारी। कथा में प्रमुख रूप से कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मिश्रा, सोनिका मिश्रा, गौरव पांडे, डॉक्टर विनोद अग्रवाल, निर्मल सिंह, संजय सक्सेना, जितेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह, जितेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख पुरुष मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *