राहुल गांधी की मुंबई यात्रा कितनी सार्थक,

अनुराग लक्ष्य, 19 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
उद्देश्य अगर सच्चाई का हो तो काफिले बन ही जाते हैं, मशालें उठ ही जाती हैं। इस वक्त राहुल गांधी के साथ भी यही हो रहा है। अभी उनकी मुंबई की सरजमीन पर जो इस्तकबाल हुआ, वोह देखने लायक था। एक उमड़ते सैलाब के साथ राहुल गांधी ने अपने अंदाज में देश की दिशा और दशा पर मुंबई की जनता से रूबरू हुए। उनकी इस यात्रा का आयोजन और मकसद सारा देश जानता है। फिर भी उंगलियां उठाने वालों की तादाद भी कम नहीं है। लोगों की अपनी अपनी भाषा है। साथ ही उस भाषा के अर्थ को भी वो बखूबी समझते हैं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा नेता नलिन कोहली और भाजपा परवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने अपने उदगार भी बयक्त करके मुंबई के सियासी हलकों में सनसनी फैला दी है। भाजपा नेता नलिन कोहली ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाले राहुल गांधी की हालिया बयान बाज़ी पर उनकी आलोचना करते हुए कहा के राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ऐसे आरोप भारत के मतदाताओं का अपमान है।
इसी तरह भाजपा परवक्ता शहजाद पूनावाला ने कॉग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एक  अलग विचार व्यक्त करने वाला शख्स बताया। शहज़ाद ने आगे यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे के सामने राहुल गांधी का बयान यह भी दर्शाता है कि उनकी अपनी मानसिकता भारतीय संस्कृति विरोधी है । जिससे भारत की जनता उनसे धीरे धीरे दूर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *