बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वाधान में स्काउट भवन सभागार में चल रहे मण्डलीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स के दौरान ग्रेंड कैम्प फायर के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि स्काउटिंग एक सेवा मिशन है इसके प्रत्येक वालंटियर्स को समाज में सदैव सेवा कार्य हेतु तैयार रहना चाहिए, प्रतिभागियों के प्रत्येक कार्यक्रम सराहनीय है, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया, लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट राकेश कुमार सैनी, लीडर ऑफ द कोर्स गाइड किरन देवी, कौंसलर महेश कुमार, अजय वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, सहायक लीडर ट्रेनर भूपेश कुमार सिंह, अमरचंद्र वर्मा, राजेश कुमार आर्य, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, नितिका तिवारी, वन्दना मिश्रा, करुणाकर, मनसा कसौधन, आकांक्षा चौधरी, आदर्श मिश्र, जया पाण्डेय, हरीश कुमार, हेमंत, अवधेश, पायल, खुशबू, अनुपम, मृदुला सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक कुमार, अरुष श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, अजय कुमार, राजीव रतन पाण्डेय, विष्णु कुमार पाल, अबू अनस मेकरानी आदि मौजूद रहे।