आज 13/3/2024 को महर्षि इंटर कालेज सकरौली मे अटेवा लक्ष्मणपुर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता राकेश कुमार प्रधानाचार्य ने तथा संचालन पार्वती विश्वकर्मा ने किया।
बैठक मे अटेवा द्वारा पुरानी पेंशन के लिए किए जा रहे संघर्ष को सराहा गया,तथा आने वाले समय मे अटेवा से अन्य सभी विभागों को जोडा जाएगा।
जिलाध्यक्ष सी.पी.राव ने कहा कि मार्च माह मे संगठन द्वारा मतदाता पेंशन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम मे संचालन कर रही जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने कहा कि 15 लाख शिक्षको, कर्मचारियों व अधिकारियों पुरानी पेंशन बहाली करके सरकार पुनीत का कार्य करे।
तथा आप को अपने लिए स्यंव संघर्ष करना होगा।अतः सभी पदाधिकारी साथी ब्लाको को मजबूत करें।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी/महामंत्री ने कहा कि अटेवा एक ऐसा संगठन है जो एकमात्र मुद्दे के लिए संघर्ष कर रहा है।
सहसंयोजक उदय सिंह ने बताया कि जब हम ब्लाक स्तर पर मजबूत होगे तभी जिला मजबूत होगा।तभी आपकी आवाज सरकार तक पहुंचेगी।
आलोक गुप्ता ने कहा कि हम अपनी बात हमेशा संवैधानिक रुप से सरकार के समक्ष रखते है।आपका संघर्ष ब्यर्थ नही जाएगा।
कार्यक्रम मे विश्वदीप सिंह, उदय सिंह, कृष्ण कुमार,
सी.पी.राव, आकांक्षा सिंह,पार्वती विश्वकर्मा, एकता,पुष्पा पाण्डेय, आलोक गुप्ता,अनुराग सिंह, अभय मिश्र,संतोष कुमार, विनोद सरोज,रमेश, महेश आदि विचार रखे।