बस्ती। गुरूवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला संयोजक राजकुमार प्रजापति एवं भाकपा माले के प्रभारी कामरेड रामलौट के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भेजे ज्ञापन में गौर थाना क्षेत्र के रानीपुर मंें सामूहिक बलात्कार के बाद किशोरी की हत्या मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, परिजनों की सुरक्षा और सहयोग दिये जाने, मिर्जापुर सदर तहसील क्षेत्र के कोठवा पाण्डेय में दलित गरीबों को बिना पुर्नवास की व्यवस्था किये बर्बरता से उजाड़ देने के मामले में गिरफ्तार कामरेड राममूर्ति आदि को रिहा करने, पुर्नवास की व्यवस्था कराने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौपने वालों में श्याम मनोहर जायसवाल, सुरेन्द्र यादव, अजय कुमार, सुभाष चन्द्र, सूर्यदेव सिंह, राम प्रसाद आर्य, रमापति यादव, शिव कुमार आदि शामिल रहे।