इंदौर,12 मार्च । मध्य प्रदेश शासन ने गत दिवस 2007 बैच के आईएएस दीपक सिंह को इंदौर संभागायुक्त बनाया। दीपक सिंह इससे पहले ग्वालियर संभागायुक्त के पद पर पदस्थ थे। इंदौर संभागायुक्त रहे 2006 बैच के आईएएस माल सिंह को मध्यप्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है। आईएएस दीपक सिंह छह साल पहले इंदौर के एडीएम रह चुके हैं। इसके अलावा वे लंबे समय तक आईडीए सीईओ भी रहे। आईएएस सिंह संभागायुक्त पद के अलावा आयुक्त नर्मदा धाटी प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी। वहीं इंदौर की एडीएम रही रूचिका चौहान को ग्वालियर कलेक्टर बनाया है। बता दें कि इंदौर के संभागायुक्त रहे माल सिंह का नाम पिछले िदनों हरदा पटाखा फैक्ट्री मामले में उछाला था।