टिकैतनगर, बाराबंकी। थाना टिकैतनगर अन्तर्गत सुबह एक महिला की लाष संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर कमरे में पड़ी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाष का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह कोतवाली टिकैतनगर के ग्राम पंचायत खेता सरांय निवासी पवन कुमार की पत्नी सितारा देवी की लाष संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर कमरे में पड़ी हुई मिली। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने लाष का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय मृतक का पति मजदूरी के लिए राजधानी लखनऊ गया हुआ था। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
विजेताओं का एबीएसए ने किया सम्मान
कोठी, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के कैसरगंज स्थित बीईओ कार्यालय परिसर पर सोमवार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता व मॉडल प्रदर्शनी का सम्पन्न हुई। जिसका नेतृत्व बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्याय व एआरपी आदर्श पांडेय के संयुक्त नेतृत्व हुआ। प्रथम चरण में क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय से छह-छह विद्यार्थियों समेत तीन सौ विद्यार्थी ने प्रतिभाग किया। उसके सापेक्ष द्वितीय चरण में एक सौ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अंतिम परिणाम में चयनित आठ छात्र-छात्राओं में चांद बाबू, प्रियांशु मोहन, आनंद कुमार, शिवदर्शन, शिखा, पूजा, सादिया खान, दीप्ति को साइंस किट, पुस्तक, प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया। इस मौके पर रामेष्वर मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, विष्वेष्वर सिंह, विनय, देवेंद्र, दिनेश वर्मा, आदर्श पांडे, राजीव, कमलेश चंद, मिनहाज, खतीब व निर्मल तिवारी आदि थे।