बस्ती । ग्लो एण्ड ग्लैमर शो रूम का उद्घाटन 10 मार्च रविवार को दिन में 2 बजे किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये सना खान ने बताया कि ग्लो एण्ड ग्लैमर शो रूम में लहंगा, साड़ी, गाउन, इमेटिशियन ज्वेलरी के साथ ही उच्च स्तरीय गुण्वत्तापूर्ण मेकप की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। टाउन क्लब के निकट स्थित शोरूम का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सिने कलाकार सारा खान के साथ ही शबाब साबरी और उनकी टीम द्वारा शाम 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति टाउन क्लब में किया जायेगा।
ग्लो एण्ड ग्लैमर शो रूम की प्रोपराइटर सना खान ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर अनेक विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।