बैठक को सम्बोधित करते हुये वृजमोहन निषाद

निषाद पार्टी ने बनाया भाजपा एनडीए के जीत की रणनीति

बस्ती। शनिवार को निषाद पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक निषाद की अध्यक्षता प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 13 अप्रैल को प्रयागराज के ऋृंगवेरपुर में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम चन्द्र और उनके परम मित्र निषादराज के गले मिलते 51 फिट की मूर्ति का अनावरण होगा जिसमें सहभागिता पर विचार किया गया।

निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पाटीर्’ के मण्डल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश निषाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजगनीत गठबंधन एनडीए के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जुट जाय। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के संघर्षो की ेदेन है कि आज निषाद समाज को अनेक सुविधायें मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पुनः विजयी बनाना हम सबका संकल्प होना चाहिये। प्रदेश सचिव दीपू निषाद और संगठन जिलाध्यक्ष संदीप कुमार निषाद ने कहा कि निषाद समाज संकट में सबका साथ देते हैं। जिस प्रकार से मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम को केवटराज ने गंगा पार कराया था ठीक उसी तरह समाज के लोग भाजपा की राजनीतिक नैय्या पार लगायेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अजय निषाद, अनिल निषाद, धर्मराज निषाद, जयदीप निषाद, मोनू निषाद, बलिराम निषाद, अजय, जगराम निषाद, रामू निषाद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यमुना निषाद, शिखा निषाद के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *