महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी में स्नान घाट पर स्नान के समय अगरतला से आये टूटन, मधुशर्मा, अभिजीत दास, रजीब सूत्रधार, राजू सरकार का गायब हुआ बैग जिसमें उनका आधार कार्ड,व मोबाइल गायब होने की घटना सामने आई। जिसकी सूचना जल पुलिस को दिया गया जिन्होंने उन सभी के साथ मिलकर उन सबका का बैग व मोबाइल की खोज जारी किया खोज जारी करने के बाद बड़ी मशक्कत के साथ पता चला कि बैग व मोबाइल नाव में छुट गया है उसी नाव में पड़ा हुआ मिला। जिसको तुरंत जाकर बैग व मोबाइल को प्राप्त कर लिया गया और उन सभी को बैग व मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया और बैग व मोबाइल को पाकर उन सभी ने जल पुलिस के प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानंद यादव की कार्य को देख कर भूरी भूरी प्रशंसा की। इसी प्रकार जल पुलिस अपनी निष्ठापूर्वक कार्य को बड़े ही ढंग से अंजाम दिया करती हैं।