प्रयागराज 7 मार्च। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रयागराज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 054 द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ आज प्रार्थना और लक्ष्य गीत के गायन के साथ हुआ।
विशेष शिविर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 1993 बैच की प्रांतीय सिविल सेवा की असिस्टेंट कमिश्नर स्टाम्प एंड रजिस्टर अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से स्वयंसेविकाओं को सशक्त बनने की प्रेरणा दी। उनके अनुसार सभी को सिद्धसिद्धो: समं भूत्वा समत्वम् योग उच्यते अर्थात् सफलता एवम् असफलता में समान भाव से कर्म करने से योग की प्राप्ति होती हैं। विशेष शिविर में योग की कार्यशाला को जारी रखते हुए पतंजलि योगपीठ में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत श्रीमती शुभम सिंह ने स्वयंसेविकाओं के मानसिक , शारीरिक एवम् आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए लाभप्रद योगाभ्यास कराया।
विशेष शिविर के द्वितीय सत्र में भीम सिंह ने स्वयंसेविकाओं को गायन एवम् नृत्य का प्रशिक्षण दिया। उसके उपरांत मार्शल आर्ट्स की कार्यशाला को जारी रखते हुए श्रीमती सुचित्रा ने स्वयंसेविकाओं को निजी वस्तुओं जैसे क्लिप, पेन, अँगूठी, चश्मा, घड़ी तथा दुपट्टा आदि के माध्यम से आत्मरक्षा के तरीके सिखाएं तथा मार्शल आर्ट्स एवम् जूडो का भी अभ्यास कराया। तत्पश्चात् स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान करते हुए रंग – रोगन का कार्य किया। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में स्वयंसेविकाओं ने विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर अपने अनुभव को लिखित माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ