संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आज ग्राम परिक्रमा यात्रा का आयोजन हीरागंज मंडल के ऐमापुर बिंधन में किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण पांडे उपस्थित रहे,कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष बहन सरिता सरोज के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक सभी कार्यकर्ता पहुंचाने का कार्य करें, प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण हितकारी योजनाओं की जानकारी से कोई वंचित न रह जाए,विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं के बीच चौपाल में आने वाले 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के लिए जन समर्थन मांगा,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सभी जन कल्याणकारी योजनाएं जो चल रही हैं उसका लाभ पात्र लोगों तक प्राप्त हो रहा है । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अतुल शुक्ला ने किया,चौपाल और ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह,जिला महामंत्री पवन वर्मा,जिला मंत्री नितेश द्विवेद,वीरेंद्र प्रताप सिंह,सत्येंद्र शुक्ला दुर्गेश तिवारी किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।