बस्ती।4 मार्च उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में मारपीट की हुई छह घटनाओं में पुलिस ने उन्नीस लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पुरानी बस्ती थानांतर्गत बडेरिया खुर्द गांव में आपसी विवाद को लेकर राजेश यादव के घर बहुभोज के कार्यक्रम में गांव के ही रामनाथ चौहान व सुर्तीहट्टा निवासी राज गुप्ता ने धमकी देकर उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनो पक्षों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ से रामनाथ की तहरीर पर रितेश यादव, राजेश यादव व रोहित पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के केशवारा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान गर्म पूड़ी मांगने की बात को लेकर रामसागर के भतीजे संदीप की गांव के ही अंकुल, अनुज, विनय व विशाल गौड़ ने मिल कर पिटाई कर दी। परसरामपुर थानांतर्गत मिश्रौलियाधीश गांव के पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरने की बात को लेकर हर्रैया थानाक्षेत्र के करनपुर गांव निवासी मनोज कुमार को गांव के ही संजय वर्मा, राजू यादव व वैभव ने मिलकर पिटाई कर दी। आपको बताते चलें कि दुबौलिया थानाक्षेत्र के डिंगरापुर गांव निवासी सूरज गौड़ को गांव के ही गोपाल, अरविंद, उमेश, जयंत्री देवी व राजकुमारी से मारपीट की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है।