बस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 के लंबित परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी बस्ती के समक्ष मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।अभ्यर्थियों ने बताया यह कार्य 06 जून 2023 दिन मंगलवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ किया जा रहा जिसमें अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से लगातार 5 वर्षों से आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती को नजर अंदाज किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अन्य भर्ती विज्ञापन जो इस भर्ती के बाद जारी हुए हैं उन पर कार्यवाही करके जूनियर इंजीनियर भर्ती को लंबित कर दिया गया है जिसकी वजह से अभ्यर्थी ओवरएज होने के कगार पे आ गए हैं परन्तु यह भर्ती 5 वर्ष बीत जाने पर भी पूरी नही की जा सकी है। ज्ञापन देते समय पंकज चौधरी, अमित उपाध्याय, अखिलेश यादव, अजीत कुमार,दिनेश चन्द्र, रमेश शर्मा आदि सम्मिलित रहे।