बस्ती 27 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सीएचसी गौर में पांच कमी गैर हाजिर पाए गए। सीएमओ डॉक्टर आर एस दुबे ने निरीक्षण करते हुए स्टाफ नर्स राधिका देवी ,एलटी राजेश कुमार, एवं तीन आयुष्मान आरोग्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले सभी पांचो कर्मचारियो का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है साथ ही साथ इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है सीएमओ ने सबसे पहले सफाई व्यवस्था को देखी उसके बाद ओपीडी का भी निरीक्षण किया उन्होंने नेत्र कच्छ का भी निरीक्षण किया जहां बच्चों के आंख का स्क्रीनिंग कम होने पर फटकार भी लगाई और कहा कि आंखों की जांच के लिए संख्या हर हाल में बढ़ाई जाए।